मुख्यपृष्ठखेलचैंपियन, सलाखों के पीछे हैं!

चैंपियन, सलाखों के पीछे हैं!

पेरिस ओलिंपिक २६ जुलाई, २०२४ से शुरू होने वाला है। ओलिंपिक मेडल जीतना हर एक भारतीय एथलीट का सपना होता है। वैसे इस बार भारत को एक चैंपियन खिलाड़ी की कमी खलेगी। भारत का एक एथलीट लगातार दो बार ओलिंपिक मेडल जीतने का कारनामा कर चुका है, लेकिन वो फिलहाल जेल की सलाखों के पीछे है। जी हां, रेसलर सुशील कुमार भारतीय कुश्ती का एक बड़ा नाम है। सुशील कुमार ने लगातार दो ओलिंपिक में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बनने का गौरव हासिल किया था। सुशील अपनी कामयाबी से देश के युवा पहलवानों के रोल मॉडल बन गए थे। २००८ के बीजिंग ओलिंपिक में ब्रॉन्ज और २०१२ के लंदन ओलिंपिक में सिल्वर जीतने वाले सुशील कुमार आज जेल की सलाखों के पीछे हैं। उनके ऊपर युवा पहलवान सागर धनखड़ की हत्या का आरोप है, जिसके चलते उनका खेल करियर पूरी तरह तबाह हो गया। माना जाता है कि २०१२ ओलिंपिक का सिल्वर जीतने के बाद कामयाबी सुशील पर हावी हो गई थी और वे मानो बुराइयों के दलदल में धंसते चले गए।

अन्य समाचार