मुख्यपृष्ठखेलमुकाबला खत्म, अब जंग होगी! आज धोनी से `हार्दिक' भिड़ंत

मुकाबला खत्म, अब जंग होगी! आज धोनी से `हार्दिक’ भिड़ंत

  •  प्लेऑफ में होगा असली `खेला’

आईपीएल मैच का रोमांच ही कुछ अलग है। यहां कुछ टीमों के सपने टूटते हैं, तो किसी को उड़ने के लिए नए पंख मिल जाते हैं। आईपीएल-२०२३ में भी कई खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन ने उन्हें उनके लिए उज्जवल उड़ान भर दी है। पिछले कई दिनों से आईपीएल का हाई वोल्टज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इन मुकाबलों के बीच अब आईपीएल-२०२३ का प्लेऑफ शेड्यूल भी स्पष्ट हो चुका है। कड़ी मेहनत और बेहतरीन प्रदर्शन के बाद चार टीमों को प्लेऑफ की रेस में एंट्री मिल गई। अब सही मायने में आईपीएल के मुकाबले खत्म हो गए हैं और अब असली जंग आज से जारी होगी। बता दें कि आईपीएल-२०२३ का आयोजन १० टीमों के साथ शुरू हुआ। चार टीमों के रूप में गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में जगह बनाई, जबकि ६ टीमों का खिताब जीतने का सपना टूट गया। सफलता की इस लिस्ट में सबसे पहले गुजरात टाइटंस ने अपनी जगह पक्की की। इसके बाद माही के धुरंधरों ने भी बाजी मारकर अपनी चेन्नई एक्सप्रेस यानी चेन्नई सुपरकिंग्स को सफलता दिलाई। इसके बाद पीछे-पीछे लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस ने भी क्वालीफाई कर लिया है। बता दें कि आईपीएल का आखिरी लीग मैच आरसीबी बनाम जीटी मुकाबले के साथ खत्म हो चुका है। ऐसे में अब पहला क्वालीफायर आज यानी मंगलवार २३ मई को खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए कप्तान एम.एस. धोनी की सीएसके का सामना एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली टीम से होगा।
`चेन्नई एक्सप्रेस’ से
टकराएगी `गुजरात’
प्लेऑफ शेड्यूल की बात करें तो पहले क्वालीफायर मैच में नंबर वन टीम गुजरात टाइटंस का सामना दूसरे नंबर की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। यह मैच चेन्नई के होम ग्राउंड एम.ए. चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। एलिमिनेटर मुकाबला २४ मई को इसी मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। दूसरा क्वालीफायर मुकाबला २६ मई को वर्ल्ड के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में क्वालीफायर वन में हारने वाली टीम का मुकाबला एलिमिनेटर के विजेता टीम से होगा।

अब तक प्लेऑफ में कितनी बार पहुंची टीमें
डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस की टीम ने लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है। वहीं सीएसके ने १२वीं बार प्लेऑफ में अपनी एंट्री मारी है। इस दौरान उसने चार बार खिताबी जीत हासिल की। इसके अलावा लखनऊ सुपरजाइंट्स ने भी लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है। वहीं मुंबई के लिए यह ९वां मौका है जब उसने प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है।

क्वालीफायर १
गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
(एम.ए. चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम)
२३ मई, २०२३ शाम ७.३० बजे
एलिमिनेटर-
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस
(एम.ए. चिंदबरम क्रिकेट स्टेडियम)
२४ मई, २०२३ शाम ७.३० बजे
क्वालीफायर २
क्वालीफायर १ में हारनेवाली टीम बनाम एलिमिनेटर की विजेता टीम, २६ मई, २०२३, शाम ७:३० बजे
फाइनल
आईपीएल-२०२३ का फाइनल मुकाबला २८ मई को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में क्वालीफायर वन और क्वालीफायर टू के विजेता के बीच खेला जाएगा।

अन्य समाचार