मुख्यपृष्ठनए समाचारएमपी के सरकारी अस्पताल का हाल बेहाल : आईसीयू का एसी बंद...

एमपी के सरकारी अस्पताल का हाल बेहाल : आईसीयू का एसी बंद …मरीजों को खुद लाने पड़ रहे पंखे!

सामना संवाददाता / भोपाल
भाजपा शासित मध्य प्रदेश के जबलपुर में सरकारी सेठ गोविंद दास विक्टोरिया जिला अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) पिछले कुछ महीनों से गंभीर स्थिति में है। चूंकि आईसीयू में एयर कंडीशनर (एसी) पिछले चार महीनों से बंद है, इसलिए मरीजों को अपने साथ पंखा लाना पड़ता है। अस्पताल में कई महीने से सेंट्रलाइज्ड एसी सिस्टम बंद पड़ा है, जिसकी शिकायतें मरीजों की ओर से लगातार की जा रही थीं, लेकिन अब तक किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। अस्पताल प्रशासन की लापरवाही और स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली से लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। इसी संदर्भ में देर रात कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल अस्पताल पहुंचा और वहां की स्थिति का जायजा लिया। आईसीयू की हालत देखकर सभी हैरान रह गए। एक मरीज के परिजन आरती ने बताया कि आईसीयू वार्ड में पंखा तक नहीं है। गर्मी और उमस की वजह से परेशान हैं। वह मार्केट से एक टेबल फैन खरीदकर लाई है, जिसे मरीज के सामने लगाया गया है। आईसीयू में करीब १५ से २० मरीज भर्ती हैं। सभी मरीजों के परिजन पंखा लेकर आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इस पर कोई ध्यान नहीं दिए जा रहा है। अस्पताल के आसपास गंदगी का अंबार है, जिस पर किसी अधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है।

अन्य समाचार