-गड्ढों और ट्रैफिक जाम के कारण ठाणे एसटी को प्रतिदिन हो रहा है साढ़े सात लाख रुपए का नुकसान
सामना संवाददाता / ठाणे
पहले से ही घाटे में चल रहे महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम (एसटी) को बारिश के सीजन में गड्ढों और ट्रैफिक जाम के कारण भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। बताया जाता है कि सड़कों पर गड्ढे और उससे लगनेवाले जाम के कारण एसटी की कई बसों के राउंड पूरे नहीं हो पाते हैं। जिले के भीतर ही प्रतिदिन कई बसों के औसतन २६ से २७ हजार किलोमीटर की यात्राएं रद्द हो जाती हैं। इसके कारण प्रतिदिन एसटी को औसतन ७ लाख ५७ हजार रुपए की आय का नुकसान उठाना पड़ रहा है। एसटी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगर एक महीने में ही २ करोड़ ३४ लाख ७७ हजार रुपए का नुकसान हुआ। अगर इसी तरह से नुकसान होता रहा तो भविष्य में एसटी को और भी आर्थिक नुकसान होगा। ठाणे-भिवंडी, कल्याण-पडघा, कल्याण-पनवेल, ठाणे-बोरीवली, ठाणे-भायंदर, ठाणे-वाड़ा रूट पर औसतन २६ से २७ हजार किलोमीटर की यात्राएं गड्ढों और ट्रैफिक जाम के कारण रद्द हो रही हैं।
लगातार हो रहा नुकसान
अगर नुकसान की बात करें तो ठाणे एसटी को प्रतिदिन सात लाख ५७ हजार रुपए का नुकसान हो रहा है। वहीं २० से २५ जुलाई २०२४ के बीच १ लाख ४० हजार किलोमीटर की यात्रा रद्द होने से ४४ लाख १७ हजार रुपए का नुकसान हुआ। पिछले एक महीने में ७ लाख ४४ हजार किलोमीटर की यात्राएं रद्द हुईं, जिससे २ करोड़ ३४ लाख ७७ हजार रुपए की आमदनी का नुकसान होगा।
ईंधन, टायर और चेचिस भी होते हैं खराब
एक चौंकाने वाला तथ्य यह भी सामने आया है कि भिवंडी और पडघा में सड़कों पर गड्ढों के कारण ठाणे से वाडा तक ६० किमी की दूरी तय करने में लगभग ६ घंटे लग जाते हैं। इसी तरह से अन्य रूटों पर भी जाम और गड्ढों के कारण काफी समय बर्बाद होता है। इससे न केवल ईंधन की बर्बादी होती है, बल्कि बसों की चेचिस और टायर भी क्षतिग्रस्त होते हैं।