सामना संवाददाता / मुंबई
कोकणवासियों का प्रिय गणेशोत्सव बस एक महीना दूर है। मुंबई-गोवा हाईवे की हालत चांद पर पड़े गड्ढों जैसी हो गई है, वहीं हाईकोर्ट की बार-बार फटकार के बावजूद हाईवे पर गड्ढों की स्थिति जस की तस बनी हुई है। ऐसे में ‘खोके सरकार’ के विधायक अभिभावक मंत्री पद के लिए लड़ रहे हैं। इनके पीछे मौजूद महाशक्ति इनकी मदद के लिए आगे नहीं आ रही है, ऐसा तंज कसते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने आगे कहा कि महामार्ग को गड्ढों में डालनेवालों को कोकणी नागरिक सबक सिखाएंगे।
गणेशोत्सव के लिए हजारों भक्त मुंबई-गोवा राजमार्ग पर यात्रा करते हैं। कोकण रेलवे का कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल होता है, इसलिए पिछले कुछ वर्षों में सड़क मार्ग से यात्रा करनेवाले यात्रियों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। वर्तमान में महामार्ग पर पड़े गड्ढों के कारण यात्रा करना खतरनाक हो गया है। आदित्य ठाकरे ने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया और ‘मिंधे’ सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में काफी आलोचना होने के बावजूद सुस्त सरकार नहीं जाग रही है। गणेशोत्सव नजदीक है, कोकण के भक्त कोकण जाने के लिए निकलेंगे और सड़क की हालत चांद पर गड्ढे जैसी हो गई है! आदित्य ठाकरे ने ट्वीट किया है कि सुखद यात्रा होना असंभव है!