मुख्यपृष्ठनए समाचारकॉन्स्टेबल ने बचाई समंदर में डूबते दो बच्चों की जान!

कॉन्स्टेबल ने बचाई समंदर में डूबते दो बच्चों की जान!

सामना संवाददाता / मुंबई 
मुंबई पुलिस के एक जांबाज कॉन्सटेबल ने जान की बाजी लगाकर समंदर में डूब रहे दो बच्चों को बचाया है। इस घटना का वीडियो सामने आने पर कॉन्स्टेबल की बहादुरी को सलाम किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, घटना शुक्रवार सुबह लगभग छह बजे की है, जब २ बच्चे जुहू चौपाटी के पास कोलीवाड़ा लैंडिंग पॉइंट पर डूब रहे थे। इस बात की जानकारी जैसे ही मुंबई पुलिस के कॉन्स्टेबल विष्णु भाऊराव बेले को मिली, तो वो अपनी जान की परवाह न करते हुए उन्हें बचाने के लिए समंदर में उतर गए और पुलिस कॉन्स्टेबल ने दोनों बच्चों को बचा लिया। बच्चों की पहचान समीर पवार (१०) और भीम काले (७) के रूप में हुई है। इस बचाव का वीडियो आज सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि चारों तरफ पानी ही पानी है और इस पानी के बीच से कॉन्स्टेबल विष्णु भाऊराव बेले दो बच्चों को समंदर के बीच से पकड़कर बाहर ला रहे हैं। पानी की लहरों को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर कॉन्स्टेबल सही मौके पर बच्चों को नहीं बचाते तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। वीडियो को देखने के बाद हर तरफ कॉन्स्टेबल विष्णु भाऊराव बेले की बहादुरी की चर्चा हो रही है।

अन्य समाचार