सामना संवाददाता / नई दिल्ली
हिंदुस्थान का व्यापार घाटा बढ़ गया है। इसका प्रमुख कारण है कि देश का निर्यात घट रहा है और आयात बढ़ रहा है। वस्तुओं का निर्यात जुलाई में सालाना आधार पर १.२ प्रतिशत घटकर ३३.९८ अरब डॉलर रहा है। एक साल पहले इसी महीने में यह आंकड़ा ३४.३९ अरब डॉलर था। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश का आयात जुलाई में ७.४५ फीसदी बढ़कर ५७.४८ अरब डॉलर हो गया, जो पिछले साल इसी महीने में ५३.४९ अरब डॉलर था। व्यापार घाटा जुलाई में २३.५ अरब डॉलर रहा है। आयात और निर्यात के अंतर को व्यापार घाटा कहते हैं। वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने आंकड़े जारी करने के बाद कहा कि मौजूदा रुझानों को देखने से पता चलता है कि देश का कुल माल एवं सेवा निर्यात पिछले साल के आंकड़े को पार कर सकता है।