मुख्यपृष्ठनए समाचारलाडली बहन योजना के लॉलीपॉप से  बेकाबू हुई भीड़! ...हो रही मारपीट,...

लाडली बहन योजना के लॉलीपॉप से  बेकाबू हुई भीड़! …हो रही मारपीट, ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट हुआ फुल

अशोक तिवारी / मुंबई 
चुनाव करीब देखते हुए मतदाताओं को बरगलाने के लिए घाती सरकार ने लाडली बहन योजना की शुरुआत की है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं में होड़ मच गई है। लेकिन अव्यवस्था के चलते आधार केंद्रों में अराजकता का माहौल है। कहीं भीड़ बेकाबू हो रही है तो कहीं मारपीट होने की खबरें सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में साकीनाका के सफेद पुल में एरोसिटी नामक इमारत में आधार कार्ड अपडेट सेंटर है। इस इलाके में जरीमरी का इलाका एक बहुत बड़ी झोपड़पट्टी है, जिसमें अधिकांश मजदूर वर्ग और कम शिक्षित लोग रहते हैं। लाडली बहन योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड में अपडेट करने के लिए वह सुबह ६ से आधार केंद्र के सामने की सड़क पर लाइन में लग जाते हैं, जबकि आधार कार्ड सेंटर सुबह ९ बजे खुलता है जिसकी वजह से आधार कार्ड केंद्र के सामने की सड़क पर इतनी ज्यादा भीड़ इकट्ठा हो जाती है कि कुर्ला-अंधेरी लिंक रोड पर भयानक ट्रैफिक जाम  हो जाता है। आधार केंद्र में काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की बुकिंग १५ सितंबर तक फुल है। उसके बावजूद भी ऑफलाइन अपडेट करने के लिए बड़ी संख्या में नागरिक आ जाते हैं जिन्हें संभालने के लिए इमारत के सुरक्षा रक्षकों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। बहुत सारे नागरिक आधार केंद्र में घुसने का जबरन प्रयास करते हैं। कई बार लाइन के बीच में घुसने के आरोप में नागरिकों में आपस में ही मारपीट हो जाती है। भीड़ इतना ज्यादा हो जाती है कि कभी-कभी भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ता है। कुल मिलाकर १५०० रुपए कमाने के चक्कर में आम आदमी दो से तीन दिन तक लाइन लगाकर अपना समय बर्बाद करता है उसके बाद भी उसका आधार कार्ड अपडेट नहीं हो पाता है।

अन्य समाचार