मुख्यपृष्ठसमाचारकुशनगरी की बेटी ने पश्चिम बंगाल में बढ़ाया सरजमीं का मान

कुशनगरी की बेटी ने पश्चिम बंगाल में बढ़ाया सरजमीं का मान

विक्रम सिंह / सुलतानपुर
यूपी के सुलतानपुर (कुशनगरी) जनपद के बल्दीराय तहसील अंतर्गत ग्राम शिवराजपुर की मूल निवासी उपासना राय ने पश्चिम बंगाल में एनसीसी कार्यक्रमों में तीन गोल्ड मैडल जीतकर अपने जिले का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर उन्हें पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने वहां के राज भवन में पुरस्कृत किया। उपासना के पिता उत्तम राय कोलकाता में हिताची कंपनी में कार्यरत हैं और वे अंकुरण फाउंडेशन के संरक्षक के तौर पर वहां सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं। उपासना ने पिछले साल राष्ट्रीय स्तर पर नौकायन प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल का प्रतिनिधित्व कर गोल्ड मैडल जीता था । उनकी इस उपलब्धि उनके गांव में जश्न का माहौल है।

अन्य समाचार