• मनपा अधिकारी भी मौन, पूछने पर बोले जांच कर करेंगे कार्रवाई
सामना संवाददाता / मुंबई
राज्य में जब से सीएम शिंदे के नेतृत्ववाली घाती सरकार आई है, तब से जगह-जगह अतिक्रमण तेज हो गया है। मानो भूमाफियाओं के अच्छे दिन लौट आए हैं। जहां-तहां पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के लिए पेड़ों की कटाई शुरू है। मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में समुद्री किनारों पर भूमाफिया मैंग्रोव्ज नष्ट कर भरनी कर रहे हैं। ऐसा ही ताजा मामला कुलाबा के पास समुद्र किनारे देखने को मिल रहा है। जहां ट्रक के ट्रक मिट्टी समुद्री किनारे स्थित मैंग्रोव्ज पर गिराए जा रहे हैं, जिससे बड़े पैमाने पर पर्यावरण पूरक कहे जाने वाले मैंग्रोव्ज नष्ट हो रहे हैं। आश्चर्य तो यह है कि पूर्व नगरसेवक सहित तमाम लोगों ने मनपा को इस संदर्भ में शिकायत की है। लेकिन मनपा प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम अब तक नहीं उठाया गया है।
बता दें कि दक्षिण मुंबई के कुलाबा इलाके में नेवी नगर के समुद्री किनारे पर मैंग्रोव्ज की पट्टी है। समुद्री बाढ़ के दौरान मैंग्रोव्ज पानी को रोकते हैं, साथ ही यह पर्यावरण की दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण होते हैं। कुलाबा के नेवी नगर में होने के नाते यहां की एक फुट जगह भी काफी कीमती मानी जाती है। इसीलिए भूमाफिया यहां मिट्टी पाटकर अवैध कब्जा करने में जुटे हैं। एक शिकायतकर्ता के अनुसार, यहां सैकड़ों ट्रक मिट्टी गिराई गई है। इससे लगभग एक बीघा क्षेत्र के मैंग्रोव्ज नीचे दबकर नष्ट हो गए हैं। पिछले कुछ दिनों से मनपा के पूर्व नगरसेवक पूरन दोशी ने इसकी शिकायत मनपा को की है। दोशी की शिकायत के अनुसार लंबे समय से कुलाबा के नेवी नगर इलाके में मैंग्रोव्ज पर मलबा फेंकने का सिलसिला जारी है। हमने मनपा को इसकी शिकायत की है। दोशी के अनुसार, हर दिन यहां क्षेत्र में लगभग ४० ट्रक मलबा डंप किया जाता है। उधर मनपा अधिकरियों ने इस पर जांच कर कार्रवाई का आश्वसन दिया है।