मुख्यपृष्ठनए समाचारपरफेक्ट फिगर की चाह ले रही जान

परफेक्ट फिगर की चाह ले रही जान

दुनियाभर में आकर्षक फिगर पाने के लिए मॉडल्स `ब्राजीलियन बट लिफ्ट’ सर्जरी करवा रही हैं और २०१५ के बाद इसकी संख्या ७७.६ फीसदी बढ़ गई। एक सर्वेक्षण के मुताबिक, ६९२ सर्जनों में से ३ फीसदी ने पाया कि सर्जरी के बाद उनके एक मरीज की मौत हो गई। सर्जरी के बाद हर ३,००० सर्जरी में से एक की मौत हो जाती है। दरअसल, हाल ही में ब्रिटेन की २६ साल की मां डेमी एगोग्लिया की मौत ने बीबीएल सर्जरी के खतरों को फिर से चर्चा में ला दिया।

अन्य समाचार

आया वसंत