मुख्यपृष्ठनए समाचारअमीरों में बढ़ी सोने की चाह! गोल्ड में जमकर निवेश कर...

अमीरों में बढ़ी सोने की चाह! गोल्ड में जमकर निवेश कर रहे हैं धनवान

  • नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
आज भारत में अक्षय तृतीया है। इस तिथि को बहुत शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि इस दिन दान-पुण्य करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। साथ ही आज के दिन लोग सोना खरीदते हैं। इसी बीच एक खुलासा हुआ है कि सोने में निवेश के मामले में लोगों की चाहत बढ़ी है। वैसे भी निवेश के मामले में सबसे सुरक्षित सोने में निवेश माना जाता है। वर्तमान समय में सोने के बाजार को शानदार समर्थन मिल रहा है। बता दें कि भारत के ज्यादा अमीर लोगों में सोने की चाह बढ़ी है। भारतीय अमीर सोने में जमकर निवेश कर रहे हैं। दरअसल, नाइट फ्रैंक ने एक सर्वे जारी किया है। उस सर्वे में बताया गया है कि २०२२ में भारत के सबसे अमीर लोगों ने अपने कुल धन का ६ फीसदी हिस्सा सोने में निवेश किया है, जबकि २०१८ में इन लोगों ने अपने धन का ४ फीसदी ही निवेश किया था।
हालांकि, भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में भारतीय अमीर लोग बढ़-चढ़कर सोने में निवेश कर रहे हैं। सर्वे में कहा गया कि दुनियाभर में रह रहे भारतीयों ने अपने धन का दूसरा सबसे बड़ा हिस्सा सोने में निवेश किया है। रियल एस्टेट कंसल्टेंसी नाइट फ्रैंक की तरफ से कराए गए इस सर्वे के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया में रह रहे सबसे अमीर लोगों ने अपने धन का सबसे बड़ा हिस्सा (८ फीसदी) सोने में निवेश किया है। इसके बाद भारतीयों और चीन के अमीर लोगों का नंबर आता है, जो अपने धन का ६ फीसदी हिस्सा इसमें खर्च कर रहे हैं।
बेहतर रिटर्न है वजह
सोने में इतनी ज्यादा निवेश की प्रमुख वजह यह है कि पिछले कुछ सालों में इसने बेहतर रिटर्न दिया है। साल २०१८ से २०२२ के बीच सोने की कीमत में ८० फीसदी का उछाल आया है। मुंबई की सराफा बाजार में २०१८ में १० ग्राम सोने की कीमत २९,३०४ रुपए थी और यह २०२२ में बढ़कर ५२,७६० रुपए पहुंच गई। रिपोर्ट में कहा गया कि महामारी के कारण वैश्विक सेंट्रल बैंकों ने कम ब्याज दर और लिक्विडिटी के लिए रणनीति में आसानी का रास्ता अपनाया और इसके बाद कीमतों में भारी तेजी देखने को मिली।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में आंकड़ा २ फीसदी
अगर सोने में औसतन निवेश देखा जाए तो दुनियाभर के सबसे अमीर लोगों और एशिया-प्रशांत के सबसे अमीर लोगों के मुकाबले भारतीय अमीरों ने अधिक निवेश किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर के अमीरों द्वारा औसतन ३ फीसदी धन सोने में निवेश किया गया, वहीं एशिया-प्रशांत में रह रहे लोगों द्वारा औसतन ४ फीसदी निवेश किया गया। नाइट प्रैंâक इंडिया के चेयरमैन और एमडी शिशिर बैजल के अनुसार, वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में अनिश्चितताओं के मद्देनजर, उपभोक्ताओं ने वृद्धिशील पूंजी को उन एसेट के लिए निवेश किया जो स्थिरता प्रदान करती है और महंगाई दर से भी बचाती है। इसके अलावा अमेरिका, साउथ कोरिया, इटली और आयरलैंड जैसे देशों में १ फीसदी सबसे अमीर लोगों ने ही २०२२ में सोने में निवेश किया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में यह आंकड़ा २ फीसदी है।

 

अन्य समाचार