आजकल कब, कहां क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता। हद तो तब हो जाती है जब आप किसी से मदद मांगें और वह हैवान निकले। अभिनेत्री तिलोत्तमा शोम के साथ एक ऐसा ही वाकया पेश आया था। उनके साथ दिल्ली में एक शर्मनाक घटना घटी। यह एक तरह से गंदी छेड़छाड़ थी। इस बारे में शोम ने कहा, ‘बस स्टॉप पर खड़ी थी…६ लड़कों के छेड़ने पर मेडिकल (+) साइन वाली कार से लिफ्ट ली थी। अगली सीट पर बैठी थी…तभी ड्राइवर ने मेरा हाथ पकड़ा और अपनी पैंट की चेन खोल दी…मैंने अपना हाथ खींचा…तो उसने मुझे कार से उतार दिया। वाकई यह बहुत बुरा अनुभव था। अब कार चलानेवाला ड्राइवर था या डॉक्टर यह शोम को पता नहीं चला। शोम डर गई थीं पर ऐसे लोग कड़ी सजा के पात्र हैं।