बताया अमित शाह का ‘अंदरूनी प्लान’
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत को सत्य की जीत करार दिया और कहा कि झुकते हैं तानाशाह, झुकानेवाला चाहिए। सिंह ने कहा कि कल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जो जमानत दी और उसमें जो बातें लिखीं उससे साबित होता है कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का कुचक्र था, वो एक तरह की साजिश थी।
वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने वही बातें कहीं जो हम पहले दिन से कहते आ रहे हैं। जहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का मकसद है कि किसी भी तरह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को खत्म कर विधायकों को तोड़ना है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में ‘आप’ पूरी मजबूती से खड़ी रही। अमित शाह न ही दिल्ली में, न पंजाब में और न ही एमसीडी में हमें तोड़ पाए। आप सांसद संजय सिंह ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल ने हौसले के साथ जेल की चहारदीवारी के पीछे लड़ना स्वीकार किया, मगर झुकना स्वीकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि झुकता है तानाशाह, झुकानेवाला चाहिए। नरेंद्र मोदी को झुकानेवाला नेता कोई और नहीं अरविंद केजरीवाल ही हैं। जांच एजेंसी को एक पैसे की बरामदगी न अरविंद केजरीवाल के यहां से हुई, न मनीष सिसोदिया के यहां से और न ही मेरे घर से, लेकिन झूठ का पहाड़ खड़ा किया जा रहा है। न कोई तथ्य है, न सबूत सिर्फ तानाशाही है।
‘झूठा केस बनाकर सीबीआई ने जेल से किया गिरफ्तार’
संजय सिंह ने कहा कि लोअर कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय के मामले में जमानत मिल गई थी, लेकिन पहली बार बिना ऑर्डर के हाई कोर्ट से स्टे ले लिया गया। फिर झूठा मामला बनाकर सीबीआई ने जेल के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया, जिसको लेकर कल सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा कि २२ महीने तक सीबीआई को अरविंद केजरीवाल की याद नहीं आई।
संजय सिंह ने कहा कि जब अमित शाह को लगा कि ईडी के मामले में जमानत मिल गई, तब सीबीआई को भेजा गया। चूंकि सीबीआई अमित शाह के पिंजरे में कैद है इसलिए मैं मांग करता हूं कि अमित शाह को अब अपने पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं बनता है।