जहां एक ओर आईपीएल का सफर एक के बाद एक रोमांचक मुकाबलों के साथ आगे बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स की डगरिया और भी मुश्किल होती जा रही है। पहले टीम के नियमित कप्तान केएल राहुल के चोटिल होने के कारण एलएसजी को बड़ा झटका लगा और अब टूर्नामेंट के बीच में लखनऊ के स्टार बॉलर मार्क वुड इंग्लैंड वापस लौट गए हैं। ऐसे में टीम पर लगातार संकटों के बादल मंडरा रहे हैं। कई धांसू मैच विनर खिलाड़ी लगातार टीम का साथ छोड़ रहे हैं। पिछले दिनों चोट के चलते टीम के कप्तान केएल राहुल पूरे सीजन से बाहर हो गए। अब एक और बुरी खबर सामने खबर आई है। लखनऊ का एक और मैच विनर टीम का साथ छोड़कर घर लौट गया है। बता दें कि इस खिलाड़ी ने अभी तक के हुए मुकाबलों में अहम भूमिका निभाई है। आईपीएल-२०२३ में सभी टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने की रेस में जुट पड़ी हैं। इस बीच लखनऊ सुपर जाएंट्स के घातक तेज गेंदबाज मार्क वुड टीम का साथ छोड़कर घर लौट गए हैं। दरअसल, मार्क वुड की पत्नी ने उनके दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। इस मौके पर वुड अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं। इसी कारण से वे इंग्लैंड रवाना हो गए हैं। टीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वुड कह रहे हैं कि ‘मेरी बेटी के जन्म के मौके पर मुझे घर जाना पड़ रहा है। यह एक अच्छा कारण है, जिसके लिए मैं जा रहा हूं। उम्मीद है मैं जल्द ही वापसी करूंगा और टीम लिए बचे मैचों में खेलता नजर आऊंगा।’