मुख्यपृष्ठनए समाचारबाप्पा के मार्ग से हटेगा ...लावारिस वाहनों का विघ्न!

बाप्पा के मार्ग से हटेगा …लावारिस वाहनों का विघ्न!

ठाणे। ठाणे मनपा प्रशासन ने गणेशोत्सव को ध्यान में रखकर मनपा नौपाड़ा परिमंडल में सड़क से लावारिस वाहनों को हटाने का अभियान चलाया है, ताकि गणपति के आगमन में कोई बाधा न हो। इस अभियान के पहले दिन मंगलवार को वागले इस्टेट प्रभाग समिति क्षेत्र में १२ बड़े-छोटे लावारिस वाहनों को सड़क से हटाया गया। बता दें कि नौपाड़ा परिमंडल आयुक्त शंकर पटोले ने बताया कि गणराया के आगमन के दौरान यातायात की भीड़ से बचने के लिए मनपा आयुक्त सौरभ राव के निर्देशानुसार यह विशेष अभियान शुरू किया गया है। यह कार्रवाई सहायक आयुक्त भालचंद्र घुगे के नेतृत्व में और प्रभाग समिति के अतिक्रमण विभाग के सहयोग से की गई। पटोले ने कहा कि शहर में गणेशोत्सव के दौरान जुलूस में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए जगह-जगह खड़े लावारिस वाहनों और अवैध ठेलों को हटाने के आदेश दिए गए हैं। इसी के तहत यह कार्रवाई शुरू की गई है। उपायुक्त शंकर पटोले ने नागरिकों से भी अपील की है कि अगर उन्हें ऐसा कोई लावारिस वाहन मिले तो वे संबंधित प्रभाग समिति कार्यालय को सूचित करें।  उन्होंने बताया कि नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई के लिए एक टीम भी बनाई गई है और यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

अन्य समाचार

आया वसंत