मुख्यपृष्ठनए समाचारगाड़ी पर अमीरी का सपना भी हुआ महंगा! ... वीआईपी नंबर प्लेट के...

गाड़ी पर अमीरी का सपना भी हुआ महंगा! … वीआईपी नंबर प्लेट के लिए दोगुनी हुई फीस

–  नंबर १ के लिए अब ६ लाख रुपए शुल्क
सामना संवाददाता / मुंबई
राज्य की गद्दार शिंदे सरकार के शासन में लगभग हर चीज महंगी होती जा रही है। खाद्य सामग्री से लेकर जीवनावश्यक वस्तुओं की कीमत आसमान छू रही है। इसी के साथ अब गाड़ियों पर वीआईपी नंबर लगाकर अमीरी का सपना देखना भी महंगा हो गया है। शिंदे सरकार ने राज्य में वीआईपी नंबर के लिए शुल्क लगभग दोगुना बढ़ा दिया है। वीआईपी नंबर अगर किसी को चाहिए तो उसे खूब पैसे देने होंगे। जानकारी के अनुसार, एक (०००१) नंबर के लिए अब ६ लाख रुपए शुल्क देना होगा।
बता दें कि लोगों में दो, तीन व चार पहिया वाहनों के लिए वीआईपी नंबर की ख्वाहिश बहुत होती। लोग इसके लिए आरटीओ को निर्धारित रुपए भी देते हैं, लेकिन अब उन्हें यह ख्वाहिश रखना महंगा पड़ जाएगा। महाराष्ट्र सरकार ने नए वाहनों के लिए वीआईपी नंबरों की फीस बढ़ा दी है। महाराष्ट्र सरकार ने चार पहिया वाहनों के लिए ‘०००१’ नंबर का वाहन प्लेट चाहने वालों के लिए फीस ६ लाख रुपए तक बढ़ा दी है। मुंबई, पुणे और अन्य शहरों में चार पहिया वाहनों के लिए ‘०००१’ नंबर के लिए अब ६ लाख रुपए देने होंगे, जबकि अब तक इस प्रतिष्ठित नंबर ‘०००१’ की कीमत तीन लाख रुपए ली जाती रही है।

अन्य समाचार