-कोलकाता के बाद देहरादून में दरिंदगी
कोलकाता में हुई दुर्घटना की आग अभी बुझी नहीं है। उधर देहरादून में दरिंदगी की नई घटना सामने आई है। देहरादून के बस अड्डा परिसर में बस ड्राइवर और उसके साथियों ने नाबालिग लड़की के साथ बस में बारी-बारी से गैंगरेप किया है। लड़की जब बदहवाश हो गई तो आरोपी उसे बस अड्डे के बाहर गेट पर छोड़कर फरार हो गए। हालांकि, इस मामले के पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी लड़की को पंजाब छोड़ने की बात कहकर मुरादाबाद से लेकर आए थे। भीड़-भाड़ वाले इलाके में हुई इस घटना ने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के बाद से लड़की की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है। गैंगरेप की घटना को बाल आयोग की अध्यक्ष ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
आईएसबीटी चाइल्ड हेल्प लाइन की सुपरवाइजर सरोजनी ने बताया कि लड़की संदिग्ध हालात में उन्हें मिली थी। वह मानसिक रूप से थोड़ी बीमार है। नाबालिग से गैंगरेप की घटना पर उत्तराखंड बाल आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया है। उन्होंने कहा है कि कोलकाता, उधमसिंहनगर के बाद अब देहरादून में हुई गैंगरेप की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने बताया कि आयोग की तरफ से लड़की के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जाएगी। जांचा जाएगा कि कहीं उसके साथ पहले भी घर वालों या अन्य किसी ने दुर्व्यवहार तो नही किया।