संदीप पांडेय / मुंबई
मनपा की कार्यप्रणाली नागरिकों के समझ से परे है। मनपा करदाताओं के पैसे को पानी की तरह बहाने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। मनपा विकास कार्यों को इतने आराम से करती है कि उनके किसी काम के खत्म होने तक नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मनपा ने मुंबई में कई जगहों पर अच्छी सड़कों को खोदकर गड्ढे बना दिए हैं, जिसके चलते नागरिकों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। मनपा इन इलाकों में सड़क के नीचे बड़े-बड़े स्टॉर्म वॉटर ड्रेन कल्वर्ट बना रही है, लेकिन मनपा के काम में धीमापन होने की वजह से कई जगहों पर सिर्फ सड़कों को महीनों से खोदकर छोड़ दिया गया है। अंधेरी-पश्चिम में सिडबी क्वार्टर वीरा देसाई के पास तो मानसून में मानो बाढ़ आ जाती है, जिसे रोकने के लिए मनपा यहां स्टॉर्म वॉटर ड्रेन कल्वर्ट बना रही है, जिसे प्रमुख नालों से जोड़ा जाएगा। इसके लिए मनपा वीरा देसाई रोड को महीनों से खोद कर छोड़ दी है। विकास तो अभी दूर है, लेकिन इन बड़े गड्ढों के चलते कारों का तो दूर पैदल आने-जाने वालों का भी चलना नामुमकिन है। खोदी गई सड़कों की जगह पर कोई काम होता नहीं दिखाई दे रहा है। हालांकि, आधी सड़क बन चुकी है, लेकिन आधी सड़क कब तक बनेगी, ऐसा सवाल नागरिकों का मनपा से है। जेपी रोड का भी यही हाल है। इस सड़क को भी महीनों से खोदा गया है। खोदे गए सड़क को बैरिकेट करके बंद कर दिया गया है। हालांकि, कुछ हद तक सड़कें बन भी चुकी हैं, लेकिन जो बाकी हैं उसमें भरे गंदे पानी में मच्छर पनप रहे हैं, जिससे स्थानीय नागरिकों के स्वास्थ्य पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है।