मुख्यपृष्ठखेलखानेवाले थे ‘कॉकरोच'!

खानेवाले थे ‘कॉकरोच’!

आईसीसी टी२० विश्व कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कहनेवाले विराट कोहली अब बांग्लादेश के खिलाफ होनेवाली टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी कर रहे हैं। १९ सितंबर से चेन्नई में पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। वैसे घंटों जिम में बितानेवाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी फिटनेस और खान-पान को लेकर काफी सजग रहते हैं। एक बार विराट कोहली से ऐसी चूक हुई कि लंच के दौरान वे कॉकरोच खाने से बच गए थे। अपने कपड़े के ब्रांड ‘रॉन्ग’ को लॉन्च करने के दौरान विराट कोहली ने यह मजेदार किस्सा सुनाया था। विराट कोहली ने बताया था कि जब वो मलेशिया ट्रिप पर गए थे तो वहीं उनसे गलती होनेवाली थी, लेकिन सही वक्त पर वो रुक गए। एक रेस्टोरेंट में लंच के दौरान वो अचार के धोखे में कॉकरोच खाने जा रहे थे। किसी ने जब उनको बताया कि वो कॉकरोच खाने जा रहे हैं तो विराट यह जानकर एकदम से चौंक गए थे क्योंकि उन्हें लगा था कि उन्होंने अचार लिया है।

अन्य समाचार