मुख्यपृष्ठनए समाचारराज्य का शिक्षा पैटर्न होगा बंद! ... सीबीएसई पैटर्न से होगी पढ़ाई

राज्य का शिक्षा पैटर्न होगा बंद! … सीबीएसई पैटर्न से होगी पढ़ाई

– अगले सत्र से सीबीएसई पैटर्न में होगी परीक्षा
– फडणवीस ने शिक्षा मंत्री को दिया १०० दिन का टारगेट
रामदिनेश यादव / मुंबई
महाराष्ट्र राज्य सेकंडरी एवं हायर सेकंडरी एजुकेशन सर्टिफिकेट बोर्ड अर्थात राज्य शिक्षा मंडल का पढ़ाई पैटर्न अब पुराना हो गया है। इसमें तब्दीलियां करने के बजाए फडणवीस सरकार यहां सीधे केंद्रीय शिक्षा प्रणाली अर्थात सीबीएसई पैटर्न को लागू करेगी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य शिक्षा प्रणाली को सीबीएसई पैटर्न में बदलने का निर्देश दिया है। अगले १०० दिनों में इस पर लगभग काम पूरा कर लिया जाएगा ऐसा आश्वासन राज्य के शिक्षा मंत्री ने उन्हें दिया है।
बता दें कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंत्रालय में सभी विभागों की बैठक लेकर अगले १०० दिनों के कामकाज का आकलन किया। इस दौरान स्कूली शिक्षा विभाग की बैठक में उन्होंने महाराष्ट्र को शैक्षणिक क्षेत्र में फिर से अग्रणी बनाने का भरोसा जताया। मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। बैठक में शिक्षा विभाग की ओर से १०० दिनों की कार्ययोजना का प्रस्तुतिकरण किया गया।
मुख्यमंत्री ने राज्य के स्कूलों में सीबीएसई पैटर्न को लागू करने और इसमें राज्य के अनुसार, आवश्यक बदलाव करने के निर्देश दिए। स्कूली शिक्षा मंत्री दादा भुसे ने बैठक के बाद कहा कि राज्य सरकार सरकारी और अनुदानित स्कूलों में सुधार के लिए अगले १०० दिनों में तेजी से काम करेगी। उन्होंने बताया कि सीबीएसई पैटर्न राज्य में लागू किया जाएगा। स्कूलों को उनकी गुणवत्ता के आधार पर रैंकिंग दी जाएगी। हर केंद्र में कम से कम एक स्कूल को १०वीं तक की शिक्षा के लिए आदर्श स्कूल बनाया जाएगा।

अन्य समाचार