मुख्यपृष्ठग्लैमरपरिवार कहता था ब्राह्मण

परिवार कहता था ब्राह्मण

कई ब्लॉक बस्टर फिल्में देनेवाले अभिनेता इरफान खान का कैंसर के कारण २९ अप्रैल, २०२० को निधन हो गया था। उनके निधन से न केवल उनके चाहनेवाले, बल्कि इंडस्ट्री भी गम में डूब गई थी। एक शानदार अभिनेता के साथ ही इरफान खान एक ऐसे व्यक्ति थे, जिन्हें उनका पूरा परिवार ब्राह्मण कहता था। अपने परिवार से बेहद प्यार करनेवाले इरफान खान ने मुस्लिम होने के बावजूद कभी नॉनवेज को छुआ तक नहीं था। उन्हें चिकन, मटन और मछली बिल्कुल पसंद नहीं थी, यहां तक कि वे अंडे भी नहीं खाते थे। यही वजह थी कि उनका पूरा परिवार उन्हें ब्राह्मण कहता था। राजस्थान के एक मुस्लिम परिवार में जन्मे इरफान को उनके पिता अक्सर शिकार पर ले जाते थे, लेकिन उन्हें जानवरों को मारना बिल्कुल भी पसंद नहीं था। अपने करियर की शुरुआत में इरफान खान को एक ऐसी लड़की से प्यार हुआ जो हिंदू परिवार से थी। दिल्ली के ‘नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा’ में इरफान की मुलाकात असम की सुतापा सिकदर से हुई थी। लंबे समय तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहनेवाले इरफान सुतापा से विवाह करने के लिए मुस्लिम से हिंदू बनने के लिए भी तैयार थे, लेकिन यह जरूरी नहीं था। सुतापा के परिवार ने उन्हें वैसे भी स्वीकार कर लिया और साल १९९५ में दोनों ने विवाह कर लिया। उनका बेटा बाबिल आज बॉलीवुड में एंट्री कर चुका है।

अन्य समाचार