मुख्यपृष्ठनए समाचारलड़ाई अभी जारी है!...भाजपा के अहंकार पर आदित्य ठाकरे का कड़ा प्रहार

लड़ाई अभी जारी है!…भाजपा के अहंकार पर आदित्य ठाकरे का कड़ा प्रहार

सामना संवाददाता / मुंबई

इस देश में अहंकार के लिए कोई जगह नहीं है। लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने की भाजपा की कोशिश को यहां की जनता ने नाकाम कर दिया है, लेकिन अभी भी लड़ाई खत्म नहीं हुई है। यही तस्वीर इस बार फिर से दिखाई देगी। इन शब्दों में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने विधानसभा को लेकर अहम बयान दिया है।
सोशल नेटवर्विंâग साइट एक्स पोस्ट पर आदित्य ठाकरे ने भाजपा के अहंकारी रवैए की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि संसद परिसर में लगी महापुरुषों की मूर्तियां हटा दी गई हैं, यह बहुत बुरी बात है। देश के मतदाताओं ने संविधान बदलने और लोकतंत्र खत्म करने के भाजपा के मंसूबों को विफल कर दिया है। आदित्य ठाकरे ने कहा कि मतदाताओं ने भाजपा के तानाशाही रवैए, संविधान को बदलकर अपनी पार्टी के नियमों को लागू करने और अहंकार को खारिज कर दिया है।
पूरी जीत मिलने तक नहीं चाहते हैं रुकना
महाराष्ट्र में भी जिस तरह से भाजपा ने राज्य को लूटा और राज्य की आर्थिक ताकत को कम करने की कोशिश की इसीलिए ही मतदाताओं ने उसको उसकी जगह दिखा दी। आज देश के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं के सहयोग से हम अपने संविधान और लोकतंत्र को बचाने में सफल हुए हैं, लेकिन ये लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। इस साल हम फिर वही तस्वीर देखेंगे। आदित्य ठाकरे ने कहा है कि जब तक हमें पूरी जीत नहीं मिल जाती, हम बिल्कुल भी रुकना नहीं चाहते हैं।

अन्य समाचार