मुख्यपृष्ठनए समाचारमानसून की पहली बारिश में दिल्ली बना 'दरिया'

मानसून की पहली बारिश में दिल्ली बना ‘दरिया’

– मंत्रियों के घरों में घुसा पानी, सड़कें हुई लबालब?
– लगा लंबा जाम, रेंगते रहे वाहन?

रमेश ठाकुर / नई दिल्ली

दिल्ली-एनसीआर का मानसून की पहली ही बारिश में दम फूल गया। मात्र कुछ घंटों की तेज बारिश से ही अधिकांश सड़कें लबालब हो गईं। बारिश से पूरी दिल्ली में भीषण ट्रैफिक जाम भी लग गया, वाहन रेंगेते दिखाई दिए। प्रमुख सड़कों पर जलभराव इस कदर हुआ कि ट्रक, बस,कारें व अन्य बड़े वाहन भी डूबते दिखे। वाहनों के पानी में डूबने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर लोग शेयर कर रहे हैं। दिल्ली में हुए जलभराव को लेकर दिल्लीवासी शासन-प्रशासन की लापरवाही बता रहे हैं। वीवीआईपी लुटियन जोन में भी पानी भर गया। वहां रहने वाले मंत्रियों और सांसदों को सुबह संसद सत्र में हिस्सा लेने पहुंचना था,लेकिन ज्यादातर सदस्य पानी के चलते घरों में ही फंस गए। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी के बेडरूम में भी पानी भर गया।

बता दें,दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद दिल्ली सरकार के अधिकारी और नौकरशाह अपने कामों में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। बजकि, मानसून आने से पूर्व नाले-नालियों की साफ-सफाई हो जाती थी, लेकिन इस बार सरकारी कामकाज पूरी तरह ठप्प पड़े हैं। समस्या को सुलझाने या उसका कोई हल निकालने के जगह पक्ष-विपक्ष के नेता एक-दूसरे पर ही हमलवार हैं। प्रगति मैदान के टनल और आजाद मार्केट के अंडरपास में पानी भर जाने से लोगों को पूरे दिन परेशानियां हुईं। कई वाहन चालक अंडरपास में ही फंस गए, उन्हें घंटों की मकसख्त के बाद रेस्क्यू किया गया। ऐसा ही हाल मिंटो ब्रिज, गीता कॉलोनी, लोहे का पुल,आईटीओ व यमुनापार के ज्यादातर इलाकों में देखने को मिला। पानी निकासी के काम में फिलहाल एमसीडी और एनडीएमसी के कर्मचारी मुस्तैदी से लगे हुए हैं।

अन्य समाचार