मुख्यपृष्ठग्लैमरविदेशी `कुक' को भाया वड़ा पाव!

विदेशी `कुक’ को भाया वड़ा पाव!

इन दिनों वर्ल्ड फेमस मोबाइल फोन कंपनी एपल के सीईओ टिम कुक हिंदुस्थान आए हैं और अभी वे मुंबई पधारे हैं। कोई मुंबई आए और `आमची मुंबई’ का वड़ा-पाव न खाए ऐसा तो कभी हो ही नहीं सकता। बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित के साथ टिम ने वड़ा-पाव का आनंद उठाया।

अन्य समाचार