मुख्यपृष्ठखबरेंसेहत का फल होगा महंगा! टमाटर को देख सेब ने भी बदला...

सेहत का फल होगा महंगा! टमाटर को देख सेब ने भी बदला रंग; २० रुपए प्रति किलो हुआ महंगा

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
खाने की थाली लगातार महंगी होती जा रही है, क्योंकि टमाटर के बाद अब प्याज भी महंगा होने के रास्ते पर चल रहा है। टमाटर की महंगाई ने तो सारे रिकॉर्ड तोड़ ही दिए हैं, दालों से लेकर अन्य सब्जियों के दाम भी बेतहाशा बढ़ रहे हैं। अब इन्हीं चीजों की तरह फल भी महंगे हो गए हैं और सेहत बनाने वाले खाने की ये चीजें महंगाई के रास्ते पर हैं। यानीr किचन का बजट लगातार बढ़ रहा है और इस लिस्ट में फल भी शामिल हो गए हैं।
फल महंगे होंगे तो खाद्य महंगाई दर भी बढ़ेगी
मीडिया की खबर के मुताबिक, विशेषज्ञों का यह मानना है कि फलों की महंगाई बढ़ने से इस साल खाद्य महंगाई दर में इजाफा होने की संभावना है। वित्त वर्ष २०२३ में महंगाई दर में फलों का योगदान ०.३ फीसदी रहा था। जून में फलों की महंगाई दर में १.३ फीसदी की तेजी देखी जा रही थी, जो इससे पिछले महीने यानी मई में ०.५ फीसदी पर रही थी। इसमें खासतौर पर सेब की ६.३ फीसदी की महंगाई दर का हाथ रहा था।
किन फलों की महंगाई दर बढ़ रही है
अगस्त में सेब करीब २० रुपए प्रति किलो यानी १५ फीसदी तक महंगा हो गया है। इसके दाम मई २०२३ में १५८.२ रुपए प्रति किलो पर थे। फिलहाल, अगस्त में बढ़कर १७५.६३ रुपए प्रति किलो तक आ पहुंचे हैं। फलों का योगदान रिटेल महंगाई बास्केट (ड्राईफ्रूट को छोड़कर) २.२६ फीसदी रहा था और इसमें भी सेब का हिस्सा ज्यादा रहा था। आगे भी सेब के दामों में इजाफा जारी रहने की संभावना बनी है।
क्या कहते हैं जानकार
बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ इकोनॉमिस्‍ट मदन सबनवीस के मुताबिक, इस साल मानसून के देरी से आने तथा बाद में भारी वर्षा से फसलों को नुकसान पहुंचा है और फलों की फसलें भी प्रभावित हुई हैं। इसके चलते फलों के दाम में ०.४-०.५ फीसदी या इससे ज्यादा की बढ़ोतरी देखी जा सकती है।
इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च के सीनियर एनालिस्ट पारस जसराज के अनुसार, ऊंचे बीआर इफेक्ट के चलते भले ही निकट अवधि में फल ज्यादा महंगे न हों, दिसंबर २०२३ तक आते-आते ५ फीसदी का इजाफा फलों की महंगाई दर में देखा जा सकता है।

अन्य समाचार

मंसूर का मन