मुख्यपृष्ठविश्वअंजू के सिर से उतर गया इश्क का भूत! पाकिस्तान में दुखी...

अंजू के सिर से उतर गया इश्क का भूत! पाकिस्तान में दुखी है, वापस लौटना चाहती है

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
हिंदुस्थान से आधिकारिक वीजा लेकर पाकिस्तान गई अंजू के सिर से लगता है इश्क का भूत उतर गया है। वह वहां परेशान और दुखी है और वापस हिंदुस्थान लौटना चाहती है।
अंजू अपने फेसबुक प्रâेंड से मिलने चुपचाप पाकिस्तान चली गई थी। पहले तो वह कह रही थी कि वह यहां केवल अपने दोस्त से मिलने आई है, लेकिन उसने चुपके से नसरुल्ला से शादी कर ली। तस्वीरें जारी होने के बाद अंजू की इस शादी का पता चला। शादी करने के लिए अंजू ने अपना धर्म भी बदल लिया। अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वापस लौटना चाहती है।
खबरों के मुताबिक, दुखी अंजू ने कहा, ‘मैं यहां अलग योजना के साथ आई थी, पर मेरी उम्मीद से कुछ अलग हुआ। मैंने भी कुछ गलतियां की हैं। यहां जो हुआ, उससे हिंदुस्थान में मेरे परिवार का अपमान हुआ है। ये सब मेरी वजह से हुआ इसलिए मैं बहुत दुखी हूं।’ अंजू ने आगे कहा, ‘मुझे इस बात की चिंता है कि बच्चों में मेरी क्या छवि बनेगी? मैं किसी भी तरह से घर जाना चाहती हूं और मैं वहां जा सकती हूं। मैं हर चीज का सामना करने के लिए तैयार हूं। मैं वहां मीडिया का सामना करने के लिए भी तैयार हूं। मेरे पास उनके सभी सवालों के जवाब हैं। मैं उन्हें बताऊंगी कि मेरे साथ कोई जबरदस्ती नहीं की गई। मेरा बहुत अच्छे से ख्याल रखा गया। पाकिस्तान जाकर नसरुल्ला से शादी करने का पैâसला मेरा था।’

अन्य समाचार