मुख्यपृष्ठटॉप समाचारसरकार ने फिर दिखाई तानाशाही खड़गे का माइक किया बंद! विपक्ष का...

सरकार ने फिर दिखाई तानाशाही खड़गे का माइक किया बंद! विपक्ष का सदन से वॉकआउट

सामना संवाददाता / मुंबई
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे मंगलवार को जब संसद में बोलने के लिए खड़े हुए तो इस दौरान उनका माइक ही बंद कर दिया गया। तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने यह आरोप लगाया। इस घटना के विरोध में आईएनडीआईए (भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन) के सभी सदस्यों ने संसद से वाकआउट कर दिया। बता दें कि विपक्षी दलों ने संसद के मानसून सत्र में मणिपुर का मुद्दा उठाने की कोशिश की। दोपहर में जब सदन की बैठक शुरू हुई तो प्रश्नकाल की शुरुआत से ही कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने ‘मणिपुर, मणिपुर’ का नारा लगाना शुरू कर दिया और मांग की कि प्रधानमंत्री मणिपुर पर बयान दें। कांग्रेस प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने भी अपना पक्ष रखते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी सांसदों ने खड़गे को बोलने से रोका। उन्होंने आगे कहा ‘सदन के नेता और अन्य लोगों के भाषणों को बार-बार बाधित किया गया और घ्.र्‍.D.घ्.A गठबंधन से संबंधित सभी सांसदों ने पहले विधेयकों को पारित करने की जिद के कारण वॉकआउट किया।’ शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने मल्लिकार्जुन खड़गे को बोलने के दौरान टोका और आखिरकार उनका माइक बंद कर दिया गया।

राहुल गांधी का पलटवार…. मिस्टर मोदी, आपको जो कहना है कहें…हम इंडिया हैं
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा विपक्ष के महागठबंधन ‘इंडिया’ पर किए जा रहे हमले पर पलटवार किया है। राहुल ने कहा है कि आपको जो कहना है कहिए मिस्टर मोदी। हम ‘इंडिया’ हैं। राहुल गांधी ने पीएम मोदी के बयान पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘आपको जो कहना वो कहिए मिस्टर मोदी। हम इंडिया हैं। हम मणिपुर की मदद करेंगे और सभी महिलाओं और बच्चों के आंसू पोछेंगे। हम सभी लोगों के लिए प्यार और शांति वापस लाएंगे। हम मणिपुर में आइडिया ऑफ इंडिया की स्थापना करेंगे।’ भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने विपक्ष के ‘इंडिया’ गठबंधन पर पलटवार किया था। उन्होंने कहा था कि ‘इंडिया’ नाम का भी अजीब संयोग है। ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन नेशनल कांग्रेस तो अंग्रेजों ने बनाया था। इंडियन मुजाहिद्दीन को आतंकियों ने बनाया था। पीएफआई जैसे संगठनों में भी ‘इंडिया’ लगा है। लेकिन ‘इंडिया’ लगा देने से कोई ‘इंडिया’ नहीं हो जाता। विपक्ष आज पूरी तरह से दिशाहीन हो गया है।

‘केंद्र’ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में विपक्षी दल
२६ दला ेंवाला एक मजबूत विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है, ऐसी जानकारी सूत्रों द्वारा मिल रही है। मणिपुर की स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा को संबोधित करें, ऐसी मांग विरोधी दलों द्वारा की जा रही है। ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा बनी पार्टियों की एक बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा किए जाने की खबर है। मणिपुर में ८३ दिनों से जारी लगातार हिंसा पर संसद में चर्चा होनी चाहिए। इस संबंध में गठबंधन में शामिल सभी दल अविश्वास प्रस्ताव लाने के पैâसले तक पहुंच गए हैं। मणिपुर के मुद्दे पर सरकार को घेरने की विपक्ष की रणनीति राज्यसभा में भी तय की जाने की जानकारी मिल रही है। सूत्रों ने बताया कि मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए सरकार को मजबूर करने का यह एक प्रभावी तरीका होगा। विपक्ष की मांग है कि प्रधानमंत्री संसद के दोनों सदनों में मणिपुर के हालात पर बयान दें, जिसके बाद चर्चा हो। मणिपुर में भीड़ द्वारा दो महिलाओं को निर्वस्त्र करने के वायरल वीडियो पर लोगों द्वारा गुस्सा जताया जा रहा है। मणिपुर के मुद्दे पर विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बयान देने और मणिपुर में हिंसा पर चर्चा की मांग की है।

अन्य समाचार