सामना संवाददाता / मुंबई
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने घाती सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार पिछले दरवाजे से निजीकरण ला रही है और सरकार अपने चहेते ठेकेदारों के लिए बेरोजगारों के रोजगार पर डाका डाल रही है। प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि महिला एवं बालविकास विभाग ने कल ३० अगस्त को एक सरकारी आदेश जारी किया है। तदनुसार, विभाग के तहत विभिन्न कार्यालयों में २,०६३ पदों को अनुबंध के आधार पर भरने का निर्णय लिया गया है। इनमें से १,१४५ पदों को भरने का ठेका पुणे की कंपनियों को दिया गया है। उन्होंने गंभीर आरोप लगाया है कि चिकित्सा शिक्षा विभाग में संविदा भर्ती का काम भी नियमों का उल्लंघन कर एक ही ठेकेदार को दे दिया गया है। यह किसकी कंपनी है? इसका जवाब महाराष्ट्र की जनता को मिलना चाहिए, ऐसी मांग पाटील ने की है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस आदेश से एक बार फिर यह साबित हो गया है कि सरकार पिछले दरवाजे से निजीकरण कर रही हैै।