हमारा देश इस साल आजादी के ७६ साल पूरे करने जा रहा है। इस खास मौके पर देशभर में हर्षोल्लास का माहौल है। केवल हिंदुस्तान मेंही नहीं बल्कि आजादी के इस महाजश्न में मेलबर्न में भी तिरंगा लहराया है। इस बीच बी-टाउन की खूबसूरत और दमदार अभिनेत्री शबाना आजमी ने ऑस्ट्रेलियाई धरती तिरंगा फहराया है। जी हां, द इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न २०२३ के मौके पर एक्ट्रेस ने ध्वजारोहण किया है। शबाना ने इस अवसर पर कहा, `मुझे तिरंगा फहराने का यह सम्मान मिला है, जिस पर मुझे बहुत गर्व है, मेलबर्न में ध्वजारोहण करना मेरे लिए गर्व की बात है। हम मेलबर्न में भारतीय सिनेमा का जश्न मनाने के लिए यहां आए हैं और मुझे लगता है कि कला कोई सीमा नहीं जानती और सिनेमा सामाजिक परिवर्तन का एक साधन हो सकता है।’ बता दें कि मेलबर्न का भारतीय फिल्म महोत्सव २०२३ वैश्विक मंच पर भारतीय सिनेमा की जीवंतता और विविधता के प्रदर्शन के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बना हुआ है। यह महोत्सव ११ अगस्त को शुरू हुआ है और २० अगस्त को खत्म होगा।