भाजपा के कुछ समर्थकों को अब भी ये बात नहीं पच पा रही है कि यूपी में बीजेपी की हालत पतली हो चुकी है। वहां के कुछ समर्थकों के अंदर से निराशा खत्म नहीं हो पा रही है। यही वजह है कि ऊटपटांग हरकतें कर रहे हैं। यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुलडोजर बाबा के नाम से प्रसिद्ध हैं। अब मार्केट में बुलडोजर वाला दूल्हा सामने आया है। बता दें कि गोरखपुर के खजनी तहसील के निवासी मेहिन वर्मा के बेटे कृष्णा वर्मा ने अपनी शादी की बारात को यादगार बनाने के लिए कुछ ऐसा किया कि सड़कों पर लोगों का मेला लग गया। जब खलीलाबाद के ससुराल पक्ष के लोगों ने दूल्हे को ताना मारा कि इस बार बाबा जी की पार्टी खलीलाबाद संतकबीरनगर में हार गई तो यह बात दूल्हे कृष्णा वर्मा को इतनी एहसास हुआ कि उसने ठान लिया कि बारात कुछ खास तरीके से निकलेगी।
जी हां, दूल्हा बुलडोजर पर सवार होकर अपनी बारात लेकर चला। यह सुनते ही परिवार और रिश्तेदारों ने उसे समझाने की खूब कोशिश की, `अरे भाई, बुलडोजर पर बारात लेकर जाओगे तो लोग हंसेंगे’ लेकिन कृष्णा वर्मा तो जिद पर अड़ गए। जब बारात निकली तो सड़कों के दोनों तरफ तमाशबीनों की भीड़ लग गई। हर कोई इस अनोखी बारात को देखने के लिए उमड़ पड़ा। लोग अपने फोन से फोटो और वीडियो बनाने लगे और पूरे इलाके में बारात की धूम मच गई। इस अनोखी बारात ने जहां एक ओर हंसी का माहौल बनाया, वहीं दूसरी ओर यह भी साबित कर दिया कि कृष्णा वर्मा के लिए बाबा जी की आन-बान-शान से बढ़कर कुछ नहीं।