मुख्यपृष्ठनए समाचारकपिल पाटील के पैरों तले जमीन खिसकी! ...चुनाव अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों...

कपिल पाटील के पैरों तले जमीन खिसकी! …चुनाव अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों से की गाली-गलौज

सामना संवाददाता / मुंबई
भिवंडी शहर में उत्साह के साथ मतदान शुरू था। बीजेपी उम्मीदवार कपिल पाटील जब खंडूपाड़ा, बाला कंपाउंड, मिल्लतनगर में मतदान केंद्रों पर गए तो उन्हें मुस्लिम समुदाय के मतदाताओं की भीड़ दिखी। उस भीड़ को देखकर कपिल पाटील के पैरों तले जमीन खिसक गई।
मतदान केंद्रों पर इतनी भीड़ क्यों लगाई,यह पूछते हुए उन्होंने चुनाव अधिकारी और पुलिस वालों से गाली-गलौज करते हुए भीड़ को बाहर निकालने को कहा। इसके चलते इन मतदान केंद्रों पर कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति बनी रही। इसके बाद कपिल पाटील ईदगाह स्थित केंद्र पर गए। वहां भी मतदाताओं की भारी भीड़ थी। वहां भी जब कपिल पाटील दबंगई करने लगे तो मतदाता भड़क गए और उन्होंने कपिल पाटील के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए। जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। मतदाताओं का आक्रोश देख कपिल पाटील वहां से चले गए।
कपिल पाटील खो बैठे अपना संतुलन
कपिल पाटील के पैरों के नीचे से रेत खिसक गई है। इसीलिए उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। कपिल पाटील के खिलाफ मतदाताओं में काफी आक्रोश था, उन्होंने कहा कि पाटील मतदान केंद्रों पर जाकर मतदाताओं को बाहर निकाल रहे थे और पुलिस अधिकारियों तथा चुनाव अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार किया। कपिल पाटील के इस व्यवहार की चारों तरफ निंदा की जा रही है।

अन्य समाचार