मुख्यपृष्ठनए समाचारब्रिटेन के प्रधानमंत्री पर जांच की आंच खतरे में सुनक की कुर्सी!

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पर जांच की आंच खतरे में सुनक की कुर्सी!

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के कारोबारी हितों के मामले में सुनक संसदीय जांच का सामना कर रहे हैं। यह जांच ब्रिटेन के संसदीय मानक आयुक्त द्वारा शुरू की गई है। हाउस ऑफ कॉमन्स के एक स्वतंत्र अधिकारी इस बात के सबूतों की जांच कर रहे हैं कि क्या संसद की आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है? संसदीय मानक आयुक्त डैनियल ग्रीनबर्ग के मुताबिक, यह जांच सांसदों के लिए सदन या इसकी समितियों की किसी भी कार्यवाही में संबंधित हितों की घोषणा से संबंधित है। हालांकि, प्रधानमंत्री कार्यालय ने पुष्टि की है कि यह जांच एक बालसंरक्षण कंपनी से पीएम के संबंधों से जुड़ी हुई है, जिसमें उनकी पत्नी का निवेश है। इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति ब्रिटेन के कंपनीज हाउस में रजिस्टर कोरू किड्स में शेयरधारक के रूप में सूचीबद्ध हैं। इस संस्था को पिछले महीने बजट में घोषित एक नई पायलट योजना से लाभ होने की आशंका है।
क्या सुनक को सजा मिल सकती है?
नियमों की मानें तो सुनक को सजा हो सकती है, क्योंकि हितों को दर्ज न करना सांसदों के लिए आचार संहिता का उल्लंघन होता है। आमतौर पर कम ही ऐसे मामले होते हैं, जिनकी जांच आयुक्त द्वारा की जाती है। सुनक ने केवल एक हित का उल्लेख नहीं किया, बल्कि यह भी कहा कि उनका कोई हित नहीं है, यह जांच को और अधिक गंभीर बना सकता है।

अन्य समाचार