मुख्यपृष्ठनए समाचारदुस्साहस की पराकाष्ठा पार! ...जलनिगम के एक्सईएन को सहकर्मी एई ने पीट...

दुस्साहस की पराकाष्ठा पार! …जलनिगम के एक्सईएन को सहकर्मी एई ने पीट पीटकर मार डाला

•जलजीवन मिशन में करोड़ों के घोटाले को उजागर करने में जुटे थे दिवंगत अधिशासी अभियंता

विक्रम सिंह/सुल्तानपुर

यूपी के सुल्तानपुर जिले में दुस्साहस की पराकाष्ठा पार करते हुए यूपी जलनिगम के एक्सईएन को उनके आवास पर उन्हीं के सहकर्मी सहायक अभियंता ने शनिवार को पीट पीटकर मार डाला। प्रथमदृष्टया वारदात की वजह विभाग से संचालित जलजीवन मिशन योजना में करोड़ों के घोटाले की जांच बताई जा रही है। दिवंगत एक्सईएन (ग्रामीण) संतोष कुमार ने जांच रिपोर्ट लगभग तैयार कर ली थी और कई कार्यदायी संस्थाओं को ब्लैक लिस्टेड करने की संस्तुति के साथ हत्यारोपी एई अमित कुमार की भूमिका पर सवालिया निशान लगा दिया था।
घटनाक्रम के अनुसार, मूलतः प्रयागराज निवासी संतोष कुमार(४२) यूपी जल निगम में अधिशासी अभियंता (ग्रामीण) के पद पर कार्यरत थे और सुल्तानपुर में पोस्ट थे। वे नगर के विनोबापुरी मोहल्ले में एक किराए के मकान में दूसरे तल पर रहते थे। साथ में उनका वाहन चालक संदीप विश्वकर्मा भी रहता था। उसने पुलिस को बताया कि, सुबह ही विभाग के एई अमित कुमार एक्सईएन साहब के आवास के नीचे आ पहुंचे। उन्होंने फोन करके मुझे नीचे बुलाया और रुपये देकर साहब के लिये दुकान से दही-जलेबी लाने को कहा। साहब (एक्सईएन) को बताकर मैं चला गया। जब कुछ देर बाद वापस लौटा तो देखा कि एई अमित एक अन्य व्यक्ति के साथ एक्सईएन साहब के मुंह पर टेप लगाकर व पैरों को बेल्ट से बांधकर बुरी तरह पीट रहे थे। ये हालत देखकर मैं सन्न रह गया। जब तक मैं कुछ समझ पाता, मुझे भी कमरे में अंदर घसीट कर एई ने कहा कि, तुम अगर मुंह खोलोगे तो तुम्हारी भी जान जाएगी। इसके बाद वे लोग वहां से निकल गए। संदीप ने बताया कि वह चिल्लाते हुए बाहर भागा और अन्य अधिकारियों व कर्मियों को घटना बताई। इसके बाद मौके पर पहुंचे दफ्तर के स्टाफ ने लस्त पस्त हो चुके एक्सईएन साहब को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर डीएम-एसपी भी तत्काल मौके पर पहुंच गए। दिवंगत एक्सईएन की एनएचएआई प्रयागराज में पोस्ट पत्नी व अन्य परिवारीजनों को सूचित किया गया। दोपहर बाद परिवारीजन भी आ पहुंचे। फिलहाल मृतक के भाई की तहरीर पर नगर पुलिस ने एई व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एक्सईएन जलजीवन मिशन घोटाले में तैयार करने वाले थे चार्जशीट ..
अभियंता की हत्या की वजह एई पर चल रही विभागीय जांच व कार्यदायी संस्थाओं से लेनदेन सामने आ रहा है। मृतक एक्सईएन संतोष कुमार के भाई संजय कुमार ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने तहरीर में लिखा है कि उनके भाई के साथ संदीप व दीपक यादव भी रहते थे। भाई से मेरी १५ अगस्त को बात हुई थी जिसमें उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्य करने वाली एजेंसियों को ब्लैक लिस्ट व २५० पेज की चार्जशीट बनाने की बात को कही थी। अतः यह आशंका है कि इसी जांच व पेमेंट की भुगतान के लिये अमित कुमार द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर मेरे भाई संतोष कुमार की हत्या कर दी गई है। वहीं, विभाग के कुछ अन्य लोग नाम छापने की शर्त पर बताया कि एई अमित का चाल चलन ठीक नहीं हैं। उनका साथियों के साथ व्यवहार भी सही नहीं है। झगड़ालू प्रवृत्ति के हैं।

अन्य समाचार