मुख्यपृष्ठनए समाचारसोशल मीडिया पर विधर्मी ने प्रभु श्रीराम व सीता को दीं गालियां!

सोशल मीडिया पर विधर्मी ने प्रभु श्रीराम व सीता को दीं गालियां!

•एफआईआर कर ३ दिन से आरोपी को खोज रही यूपी पुलिस

•बौखलाए हिंदू संगठनों ने दी कठोर कार्रवाई न होने पर सीधे एक्शन की चेतावनी

विक्रम सिंह/सुल्तानपुर
यूपी में ‘योगीराज’ के दबदबे को अंगूठा दिखाते हुए एक विधर्मी ने हिंदुओं के आराध्य प्रभु श्रीराम व भगवती सीता को ही सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपशब्दों की बौछार कर डाली। अयोध्या परिक्षेत्र के धरावां गांव (जिला-सुल्तानपुर) निवासी आरोपी ने दुस्साहसपूर्ण ढंग से अपना नाम-पता भी पोस्ट में अंकित कर कानून-व्यवस्था के रखवालों को चुनौती दी, फिर भी यूपी पुलिस चार दिन में गिरफ्तारी और कार्रवाई दूर महज एफआईआर ही दर्ज कर सकी है। जिससे शनिवार को सुल्तानपुर का सनातनधर्मी हिंदू समुदाय आंदोलित हो उठा और गौरक्षा वाहिनी व हिंदू महासभा ने डीएम को ज्ञापन देकर शीघ्र ठोस एक्शन न लिए जाने पर ‘डायरेक्ट एक्शन’ की चेतावनी दे दी है।

घटनाक्रम के मुताबिक, सोशलमीडिया साइट इंस्टाग्राम पर चार दिन पूर्व अपनी फोटो व नाम पता सहित सुल्तानपुर के कुड़वार थानांतर्गत धरावां गांव निवासी नदीम खान ने मां सीता व प्रभु श्रीराम के लिए अत्यंत आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए पोस्ट शेयर की। जिससे सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। देश भर से आक्रोश मिश्रित प्रतिक्रिया आने लगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ हैंडल पर भी इस पोस्ट को टैग करते हुए यूपी सीएम, डीजीपी यूपी आदि से तत्काल कार्रवाई की मांग की जाने लगी। हजारों की संख्या में लोगों ने उसे रीट्वीट भी किया। बावजूद यूपी पुलिस ने एक्शन लेने में दो दिन लगा दिए। अंततः शुक्रवार को प्रकरण में सुल्तानपुर की कुड़वार थाना पुलिस ने केस दर्ज किया लेकिन नामजद आरोपी को अरेस्ट अभी तक न कर सकी। जिससे नाराज होकर गौरक्षा वाहिनी प्रमुख सर्वेश सिंह टाइगर, जयशंकर दुबे व राकेश सिंह डैडी आदि व हिंदू महासभा प्रमुख कुंवर दिनकर प्रताप आदि के नेतृत्व में दर्जनों लोग शनिवार को कलेक्ट्रेट जा पहुंचे। जहां सिटी मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार को डीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपकर अभीतक आरोपी की गिरफ्तारी न हो पाने पर कार्रवाई की मांग की। उधर कुड़वार थानेदार चंद्रभान वर्मा ने कहा है कि आरोपी की लोकेशन ट्रेस हो चुकी है। हम जल्द ही उसे पकड़ने में कामयाब हो जाएंगे।

अन्य समाचार