मुख्यपृष्ठनए समाचारगेम कर गए होटल वाले

गेम कर गए होटल वाले

अपने पसंदीदा कलाकारों के लिए पैंâस कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। हाल ही में पटना के गांधी मैदान में फिल्म ‘पुष्पा-२’ की ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंधाना की एक झलक पाने के लिए बेताब पैंâस जहां साउंड टॉवर पर चढ़ गए थे, वहीं हाल ही में अमदाबाद में हुए दिलजीत दोसांझ के लाइव कॉन्सर्ट के दौरान कुछ लोगों ने ‘हींग लगे न फिटकरी रंग चोखा ही चोखा’ कहावत को चरितार्थ करते हुए दिलजीत का शो मुफ्त में देख लिया। दिलजीत का लाइव शो देखने के लिए जहां लोगों ने महंगे-महंगे टिकट्स खरीदें थे, वहीं गुजरात के अमदाबाद में होनेवाले दिलजीत के कॉन्सर्ट का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिलजीत का कॉन्सर्ट लोग होटल की बालकनी से प्रâी में देख रहे हैं। कॉन्सर्ट में परफॉर्म करते हुए जब दिलजीत की नजरें सामने होटल की बालकनी में खड़े लोगों पर पड़ी तो उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ। उन्होंने तत्काल अपनी टीम से म्यूजिक बंद करने के लिए कहा। म्यूजिक के बंद होते ही दिलजीत ने बालकनी में खड़े होकर उनका शो देख रहे लोगों की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘ये जो होटल की बालकनी में बैठे हैं, आपका तो बहुत अच्छा व्यू है। ये होटल वाले गेम कर गए।’

अन्य समाचार