मुख्यपृष्ठअपराधपति ने गर्भवती पत्नी को पहले पीटा... फिर बाइक से बांधकर घसीटा!

पति ने गर्भवती पत्नी को पहले पीटा… फिर बाइक से बांधकर घसीटा!

सामना संवाददाता / पीलीभीत
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से हैवानियत का एक मामला सामने आया है। एक शख्स ने अपनी ही पत्नी को बाइक के पीछे रस्सी से बांधकर बुरी तरह घसीट दिया। उस गर्भवती बीवी की गलती बस इतनी थी कि उसने पति को शराब पीने से रोका था। पत्नी के रोकने पर पति भड़क गया और गुस्से में उसने पत्नी से ही बदसलूकी शुरू कर दी। पुलिस को जानकारी मिलने के बाद केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की पहचान घुंघचाई गांव के बबलू (हुआ नाम) और उसकी पत्नी सीमा (बदला हुआ नाम) के रूप में हुई है।
सीमा ने बताया कि उसका पति रोज शराब पीकर आता था। उस दिन भी वह शराब पीकर आया तो सीमा ने उसे शराब पीने से मना किया। इस पर नाराज होकर पहले तो उसने सीमा की पिटाई कर दी। लात-घूंसों से पीटने के बाद उसने सीमा के हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए। इसके बाद उसने बाइक के पीछे रस्सी बांधकर अपनी गर्भवती पत्नी को लगभग २०० मीटर तक घसीटा।
इस घटना की खबर सीमा के भाई को मिली तो उसने वहां पहुंचकर अपनी बहन को बचाया। पुलिस ने महिला की शिकायत के बाद उसका मेडिकल करवाया है। पीलीभीत के घुंघचाई थाने के एसएचओ राजेंद्र सिंह सिरोही ने बताया कि महिला की शिकायत दर्ज करके कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोप है कि सीमा को जान से मारने की नीयत से उसके पति ने उसे मारा-पीटा और फिर बाइक के पीछे बांधकर घसीटा।

अन्य समाचार