सामना संवाददाता / मुंबई
मनपा की सौंदर्यीकरण योजना के तहत स्ट्रीट फर्नीचर की खरीददारी में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ है। कथित २६३ करोड़ रुपए के स्ट्रीट फर्नीचर घोटाले की जांच के लिए मनपा द्वारा नियुक्त समिति ने भी अपनी जांच में गड़बड़ियां पाई है। मनपा के एक अधिकारी ने कहा कि २,९१३ बेलनाकार सीटें खरीदने के निर्णय पर रोक लगा दी गई है। स्ट्रीट फर्नीचर वस्तुओं का केवल एक अंश ही खरीदा गया है। बाकी पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि मनपा ने २३ मार्च को स्ट्रीट फर्नीचर का ठेका जारी किया और एक अप्रैल से काम शुरू कर दिया गया था। २६३ करोड़ रुपए का ठेका अलग-अलग कंपनियों को दिया गया था। इसके तहत १३ वस्तुओं को खरीददारी होनी थी। जिसमें से ९ के दामों को बढ़ाकर बताया गया है।
आदित्य ठाकरे ने राज्यपाल को लिखा है पत्र
बता दें शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष नेता आदित्य ठाकरे ने राज्यपाल रमेश बैस को पत्र लिखकर इस घोटाले की लोकायुक्त से जांच कराने के लिए राज्य सरकार को निर्देश देने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा कि विधायकों की शिकायत के प्रति निष्पक्ष जांच, पारदर्शिता और जवाबदेही की जरूरत है। और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मनपा इस पर स्पष्ट रूप से जवाब दे। उन्होंने कहा कि राज्यपाल मनपा को निर्देश दें कि वह इस घोटाले के संबंध में मेरे द्वारा मांगे गए दस्तावेज मुहैया कराए और ठेकेदार को किया गया भुगतान वापस लिया जाए।
१३ स्ट्रीट फर्नीचर आइटम और उनकी लागत
• २,९१३ सिलेंडर सीटें, प्रत्येक १९,५२० रुपए
• २७७३ स्लैब सीटें, प्रत्येक १८,४४० रुपए
• ६,८६७ ट्री गेट्स जालियां १२,८०० रुपए
• ४,१३२ ट्री गेट्स गोलाकार जालियां, १२,७५० रुपए
• ९,७२२ बोलार्ड कूड़ेदान व गमले १७, ५६१ रुपए
• ३,०६७ कंक्रीट फिनिश बेलनाकार कूड़ेदान २६,३९० रुपए
• फुटपाथों के ३८,९२२ ग्लास फाइबर रेलिंग २५,०१७ रुपए
• ४,१६५ आयताकार प्लांटर्स ९५,९९० रुपए
• २,८५१ गोलाकार प्लांटर्स ७२,९९० रुपए
• १,७१७ ग्लास फाइबर पॉलिमर बेंच १,०७,९९० रुपए
• २,२१५ स्टेनलेस स्टील ग्रेड डिब्बे (४० लीटर) ११,२१३ रुपए