एक्ट्रेस अदा शर्मा स्टारर और सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म `द केरल स्टोरी’ इन दिनों चर्चा में है। फिल्म का ट्रेलर २६ अप्रैल को आया, तभी से इसको लेकर बहस छिड़ गई थी। मेकर्स का दावा है कि फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है, पर क्या किसी राज्य से ३२ हजार लड़कियां धर्म बदलकर आतंकी संगठन में शामिल हो जाएंगी तो किसी को पता नहीं चलेगा? इसे लेकर मुद्दा गरमाया हुआ है। यही वजह है कि फिल्म `द केरल स्टोरी’ सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म को लेकर सियासत भी शुरू हो चुकी है। तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में इस फिल्म पर बैन लगाया जा चुका है तो झारखंड और केरल आदि राज्यों में भी इस पर बैन लगाने की मांग हो रही है, वहीं उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश जैसे तमाम राज्यों में फिल्म को बढ़ावा देने के लिए टैक्स प्रâी कर दिया गया है। फिल्म के बैन पर जानी-मानी अभिनेत्री शबाना आजमी ने कहा है, `जो लोग केरल स्टोरी को बैन करने की बात कर रहे हैं वो उतने ही गलत हैं, जितने वो लोग जो आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा बैन करने की बात कर रहे थे। एक बार अगर फिल्म सेंट्रल फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड से पास हो जाती है तो किसी को भी अतिरिक्त संवैधानिक प्राधिकरण बनने की जरूरत नहीं। `कुल मिलाकर फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। हालांकि, अब इस फिल्म से देश में तनाव भी फैलने लगा है धमकियों का दौर शुरू हो गया है, जिससे सामाजिक शांति के लिए खतरा बढ़ गया है।
`द केरल स्टोरी’ फिल्म में धर्मांतरण और लव जिहाद जैसे गंभीर मुद्दों को दिखाया गया है। इसमें देश की हिंदू और ईसाई महिलाओं की आपबीती दिखाई गई है, जिनका ब्रेनवॉश करके पहले उन्हें इस्लाम कबूल करने पर मजबूर किया गया और बाद में आईएसआईएस आतंकवादी बना दिया गया। इससे पहले ‘द केरल स्टोरी’ के प्रशंसकों को भी जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं।