धीरेंद्र उपाध्याय / मुंबई
हिंदुस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण की तेज रफ्तार अब और ज्यादा डराने लगी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक देश में महामारी दस हजारी हो गया है। आंकड़ों के मुताबिक पिछले २४ घंटे में कोरोना के १०,१५८ नए मामले सामने आए हैं, जबकि १५ लोगों की मौत हुई है। इस तरह देश में कोरोना के कुल ४४,९९८ सक्रिय मरीज हो गए हैं। एक दिन पहले देश में कुल ७,८३० मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बुधवार के मुकाबले कल कोरोना के मामलों में काफी तेजी से उछाल देखा गया है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि अगले १० दिनों तक कोविड बढ़ेगा लेकिन इसके बाद मामले कम होने लगेंगे। देश में बढ़ रहे कोविड के संक्रमण फिलहाल अभी स्थानीय चरण में हैं। कल रिकॉर्ड किए गए कोरोना के मामले सात महीनों में सबसे अधिक हैं। दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट २३.८ प्रतिशत हो गई है। बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली एम्स ने सभी अस्पताल कर्मचारियों के लिए मास्क का उपयोग अनिवार्य कर दिया है।
सक्रिय मामले नहीं हो रहे कम
कोरोना से ठीक होनेवाले लोगों के आंकड़े में भी कमी देखने को मिली है। यही कारण है कि कोरोना के सक्रिय मामले भी अब बढ़कर लगभग ४५ हजार हो गए हैं। बीते दिन के मुकाबले कल चार हजार से ज्यादा मामलों का इजाफा हुआ है। ताजे आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण की दैनिक दर ४.४२ प्रतिशत और साप्ताहिक दर ४.०२ प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर ९८.७१ प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर १.१९ प्रतिशत है। देश में लगभग डेढ़ साल के बाद कोरोना के नए मामलों का एक दिवसीय आंकड़ा १० हजार को पार कर गया है। जानकारों का कहना है कि लोगों द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का भी अब पालन सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। इंडियन मेडिकल एसोशिएशन ने भी इसे मामलों के बढ़ने की बड़ी वजह बताया है। आईएमए के अनुसार कोरोना मामले बढ़ने के तीन कारण हो सकते हैं, जिनमें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन न करना, कम परीक्षण दर और वायरस के एक नए वैरिएंट का उभरना हो सकता है।