मुख्यपृष्ठअपराधकानून तोड़नेवाला करेगा कानून की पढ़ाई! ... श्रद्धा हत्याकांड मामला

कानून तोड़नेवाला करेगा कानून की पढ़ाई! … श्रद्धा हत्याकांड मामला

कानून के दांव-पेच सीखने के लिए किताब की रखी मांग
पूनावाला की बढ़ी १४ दिन की न्यायिक हिरासत
सामना संवाददाता / मुंबई
श्रद्धा वालकर हत्याकांड को अंजाम देनेवाला हत्यारा आफताब पूनावाला जेल में बंद है। कानून तोड़ने वाला आफताब कानून के दांव-पेच सीखने के लिए कानून की पढ़ाई करेगा। इसके लिए उसने जेल प्रशासन से कानूनी किताबों की मांग की है। कोर्ट ने आफताब पूनावाला की न्यायिक हिरासत अगले १४ दिनों के लिए बढ़ा दी है। साथ ही कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया है कि आफताब को गर्म कपड़े मुहैया कराया जाए।

गौरतलब है कि अपनी लिव-इन पार्टनर को जान से मारने और उसके शव के टुकड़े करने के आरोप में पूनावाला जेल में बंद है। श्रद्धा हत्याकांड की जांच में पुलिस ने दिल्ली से लेकर वसई तक जांच की और कई अहम सबूत जुटाए हैं। हाल ही में दिल्ली पुलिस के हाथ एक ऑडियो लगा है। उस ऑडियो में श्रद्धा और आफताब की आवाज है। इस ऑडियो से ये साफ हो गया था कि श्रद्धा को आफताब टॉर्चर करता था।
गौरतलब है कि ४ जनवरी को श्रद्धा की डीएनए रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें खुलासा हुआ कि पुलिसिया जांच में जो हड्डी और बाल बरामद हुए थे वो श्रद्धा के ही थे। दिल्ली पुलिस ने कहा कि नमूनों की माइटोकॉन्ड्रियस डीएनए रिपोर्ट मृतका के पिता और भाई के डीएनए से मेल खाते हैं। बता दें कि नमूने परीक्षण के लिए हैदराबाद के सेंटर फॉर डीएनए फिंगर प्रिंटिंग डायग्नोस्टिक में भेजे गए थे। इसके साथ ही पुलिस को श्रद्धा और आफताब का एक वीडियो भी मिला है। इस वीडियो में आफताब की काउंसलिंग की जा रही है। वीडियो मुंबई का है। इस कारण पुलिस ने आफताब का रिकॉगनाईजेशन टेस्ट भी करवाया है। इस टेस्ट में आफताब की थ्रीडी इमेज ली गई है, ताकि आफताब बाद में अपने बयान से मुकर न जाए।
बता दें कि पिछले साल १८ मई को आफताब ने लिव-इन रिलेशनशिप में रहनेवाली श्रद्धा का बेरहमी से कत्ल कर दिया था। दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे और लिव-इन में रहते थे। मगर एक झगड़े के बाद आफताब ने पहले श्रद्धा का गला दबाया जिससे उसकी मौत हो गई। उसके बाद उसके शरीर के ३५ टुकड़े कर उन टुकड़ों को रात के अंधेरे में महरौली के जंगलों में फेंकता रहा। मगर इस राज से पर्दा उस वक्त उठा जब श्रद्धा के पिता ने अपनी बेटी के कई दिनों से लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई।

अन्य समाचार