‘स्टारप्लस’ के लोकप्रिय शो ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ एक बड़ा बदलाव होने की खबर है। इस सीरियल में बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा की एंट्री होनेवाली है। रेखा का ‘स्टारप्लस’ के साथ ये तीसरा जुड़ाव होगा, वहीं बॉलीवुड की इस बेहद खूबसूरत दिवा को टीवी पर देखने के लिए अब पैंâस से इंतजार नहीं हो रहा है। वैसे रेखा पहले से ही ‘स्टारप्लस’ और ‘गुम हैं किसी के प्यार’ से जुड़ी रही हैं। इन सबके बीच अब रेखा के शो में नजर आने की खबर के बाद से पैंâस ये जानने के लिए बेताब हो रहे हैं कि बॉलीवुड दिवा का इस सीरियल में क्या रोल होगा? असल में इस सीरियल में काफी इंटरेस्टिंग ट्विस्ट और टर्न आनेवाले हैं और रेखा इस सीरियल में लीप आने के बाद शो में नजर आनेवाले नए एक्टर्स को इंट्रोड्यूस कराएंगी।