मुख्यपृष्ठनए समाचारबदबू से जीना हुआ मुहाल ... नाले में फेंके जा रहे मरे हुए...

बदबू से जीना हुआ मुहाल … नाले में फेंके जा रहे मरे हुए मवेशी

सामना संवाददाता / ठाणे 
ठाणे के मुंब्रा-कौसा क्षेत्र के मोती बाग, देवरी पाड़ा, चरणीपाड़ा इलाके के निकट कई तबेले हैं, जो यहां से गुजरने वाले बड़े नाले में न सिर्फ मवेशियों के गोबर और अन्य कचरा फेंकते हैं बल्कि जो मवेशी मर जाते हैं उन्हें भी नाले में फेंक दिया जाता है। सड़ने के बाद मवेशी के शव से काफी दुर्गंध पैâलती है, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो जाता है। साथ ही बीमारी के भी पैâलने की आशंका बनी रहती है।
इस बात की शिकायत स्थानीय लोगों ने मुंब्रा प्रभाग समिति से कई बार की, लेकिन कोई अधिकारी नहीं सुन रहा है। यहां रहनेवाली एक महिला का कहना है कि उन्होंने यहां के सहायक आयुक्त से इस संबंध में जानकारी दी लेकिन उन्होंने टालमटोल करते हुए एक महिला अधिकारी से बात करने को कहा। जब उक्त महिला अधिकारी को यह समस्या बताई गई तो उस महिला अधिकारी ने लिखित में ईमेल करने को कहा। हालांकि, शिकायतकर्ता महिला का कहना है कि उसने इस बाबत मेल भी किया लेकिन काफी दिन बीत जाने के बाद भी कोई जवाब आज तक नहीं आया। इस तरह से स्थानीय लोग काफी परेशान हैं और ठाणे मनपा के अधिकारी कार्रवाई करने के बजाय नागरिकों की शिकायत को अनसुना कर रहे हैं। शिकायतकर्ता कई दिनों तक चक्कर लगाने के बाद जब सुनवाई नहीं होती है तो वे भी थकहार कर बैठ जाते हैं।

अन्य समाचार