सामना संवाददाता / नई दिल्ली
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर आप कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आप नेताओं ने अलग-अलग रिएक्शन दिए हैं। आप नेता मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बड़ा बयान दिया है। सिसोदिया ने लिखा कि सत्यमेव जयते-सत्य की शक्ति से टूटे तानाशाह की जेल के ताले। उन्होंने लिखा कि झूठ और साजिशों के खिलाफ लड़ाई में आज पुन: सत्य की जीत हुई है।
सिसोदिया आगे लिखते हैं कि एक बार पुन: नमन करता हूं बाबासाहेब आंबेडकर जी की सोच और दूरदर्शिता को, जिन्होंने ७५ साल पहले ही आम आदमी को किसी भावी तानाशाह के मुकाबले मजबूत कर दिया था। मनीष सिसोदिया ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आज मुख्यमंत्री को जमानत दे दी है। यह हम सब के लिए बहुत भावुक क्षण है। हमारे नेता, हमारे राजनीतिक गुरु अरविंद केजरीवाल भाजपा के तमाम कुचक्रों के बाद जेल से बाहर आ रहे हैं, भाजपा की तमाम साजिशें रखी की रखी रह जाएंगी।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी की योजना धरी की धरी रह गई। वे विपक्षी नेताओं को जेल में डालना चाहते हैं और सत्ता में बने रहना चाहते हैं। उनका एकमात्र लक्ष्य यही है।
राघव चड्ढा ने भी केजरीवाल को जमानत मिलने पर बयान दिया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा करता हूं। वह (अरविंद केजरीवाल) सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि ईमानदार राजनीति का ब्रांड हैं। उनकी बढ़ती लोकप्रियता के कारण उन्हें ६ महीने के लिए जेल जाना पड़ा।