चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद अब आईसीसी ने बुधवार को खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की है। आईसीसी की वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने धमाल मचा दिया है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में धांसू प्रदर्शन किया, जिसके बदौलत उन्हें बंपर फायदा हुआ। कुलदीप और जडेजा ने ३-३ पायदान की छलांग लगाई है। इसके साथ ही कुलदीप तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि जडेजा ने टॉप-१० में एंट्री कर ली है। वो अब १०वें नंबर पर आ गए हैं। टॉप-१० गेंदबाजों में बस यही दोनों भारतीय हैं, जबकि श्रीलंका के महीश तीक्ष्णा टॉप पर काबिज हैं। दूसरी ओर वनडे की बल्लेबाजी रैंकिंग शुभमन गिल टॉप पर काबिज हैं। पाकिस्तानी पूर्व कप्तान बाबर आजम दूसरे नंबर पर हैं।