कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप मर्डर मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार किया गया था। महिला डॉक्टर के रेप-हत्या मामले के मुख्य आरोपी संजय रॉय से शुक्रवार को पॉलीग्राफ टेस्ट की सहमति के लिए पूछे जाने पर कथित तौर पर मजिस्ट्रेट के सामने रो पड़ा। आरोपी ने कहा, ‘मैंने कोई अपराध नहीं किया है। मुझे फंसाया गया है।’