मुख्यपृष्ठग्लैमरजहन्नुम से कम नहीं थी शादी

जहन्नुम से कम नहीं थी शादी

कोल्ड वॉर के चलते इन दिनों अपने जमाने की दो मशहूर अभिनेत्रियां जीनत अमान और मुमताज एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी के चलते चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, आज की युवापीढ़ी को सलाह देते हुए हाल ही में जीनत अमान ने शादी से पहले लिव-इन रिलेशन में रहने की सलाह दी थी। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि ऐसी ही सलाह वो हमेशा अपने बेटे को भी देती हैं। जीनत अमान के बयान पर अपने एक इंटरव्यू में रिएक्शन देते हुए तल्ख लहजे में मुमताज ने कहा कि जीनत रिलेशनशिप पर सलाह दे रही हैं, जबकि उनकी शादी किसी जहन्नुम से कम नहीं थी। अब मुमताज के उस बयान पर जीनत अमान ने रिएक्शन देते हुए कहा, ‘हर किसी को अपनी राय रखने का अधिकार है। मैंने दूसरों की व्यक्तिगत जिंदगी पर कभी बयान नहीं दिया या अपने साथी को दुख नहीं पहुंचाया और अब मैं इसे शुरू नहीं करनेवाली हूं।’ बता दें कि मुमताज ने इंटरव्यू के दौरान जीनत के उनके पति के साथ रिश्ते पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ‘जीनत को इस बात का खयाल रखना चाहिए कि वो क्या सलाह दे रही हैं। उन्हें अचानक ही सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी मिली है और मैं उनकी कूल आंटी बनने की उत्सुकता समझ सकती हूं।’ मुमताज ने कहा कि ऐसी सलाह देना, जो हमारे नैतिक मूल्यों के खिलाफ हो, उससे फॉलोवर बढ़ाना सही नहीं। उन्होंने कहा, ‘आप जीनत को ही ले लो मिसाल के तौर पर। वो मजहर खान को शादी से पहले सालों से जानती थीं। उनकी शादी किसी जहन्नुम से कम नहीं थी।’

अन्य समाचार