अपने ऊटपटांग ड्रेस के कारण हमेशा सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहनेवाली उर्फी जावेद के बारे में लोग अपने-अपने तरीके से धारणा बनाते रहते हैं। मगर जिस तरह से उनकी ड्रेस रहती है, उसका बच्चों के मनो मस्तिष्क पर कैसा प्रभाव पड़ता है, उसका एक नमूना हाल ही में सुनने को मिला। वह भी खुद उर्फी के मुंह से। उर्फी ने कहा है कि मुंबई में एक लड़के ने उन पर भद्दा कमेंट किया। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘कल (बुधवार) बहुत असहज घटना हुई…कुछ लड़के गुजर रहे थे, जिनमें से एक ने चीखते हुए कहा, ‘कितने लोगों के साथ सोई हो?’…वह मुश्किल से १५ साल का था।’ उन्होंने कहा, ‘यह घटना…मेरी मां और परिवार के सामने हुई।’ अब लड़के ने ऐसा क्यों कहा यह चर्चा का विषय है।