मोतीलाल चौधरी / कुशीनगर
कुशीनगर जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर कोठी बाजार में सोमवार को बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में लूटपाट की। दोपहर करीब डेढ़ बजे ग्राहक सेवा केंद्र में घुसे बदमाशों ने असलहे के बल पर एक महिला के हाथ से १० हजार नकदी छीनकर मैनेजर और महिला पर दो राउंड गोली दागी। गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग जुटे तो बदमाशों ने भागने की कोशिश की। इस दौरान भाग रहे बदमाशों को पकड़ने के लिए बगल के दुकानदार जितेंद्र मद्देशिया ने हिम्मत दिखाई। जितेंद्र ने बाइक सवार एक बदमाश को दबोचने की कोशिश की तो वे बदमाश तमंचे से दो राउंड गोली चलाकर भागने लगे। इस दौरान बदमाशों का एक साथी पकड़ा गया। उसे हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है। आरोपी नेबुआ नौरंगिया विशुनपुरा गांव का बताया जा रहा है। मौके से एक पिस्टल, खोखा और कारतूस बरामद हुआ है। घटना से काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। दुदही कस्बा निवासी राजकुमार गुप्ता बैकुंठपुर कोठी बाजार में दुदही पीएनबी के ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करते हैं। वहां बैकुंठपुर कोठी निवासी अजय गौतम (२१) मैनेजर हैं। सोमवार की सुबह बैंक से तीन लाख रुपए वैâश लेकर मैनेजर ग्राहक सेवा केंद्र पर पहुंचे। महिला के हाथ में रखी नकदी छीनकर अपने पास रख ली। इस दौरान ब्रांच मैनेजर ने हिम्मत दिखाकर बदमाश के हाथ से असलहा छीनने की कोशिश की। गुत्थम गुत्था होने पर दूसरे बदमाश ने मैनेजर पर गोली चलाई, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। तभी एक बदमाश ने मैनेजर को डराने के लिए महिला पर फायर झोंक दिया। गोली चलने पर आस-पास के लोग जुटे, तो बदमाशों ने भागने की कोशिश की। इस दौरान भाग रहे बदमाशों को पकड़ने के लिए बगल के दुकानदार जितेंद्र मद्देशिया ने हिम्मत दिखाई।