मुख्यपृष्ठखेलमारन को गलती महंगी पड़ेगी!

मारन को गलती महंगी पड़ेगी!

सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन से आईपीएल २०२५ से पहले बहुत बड़ी गलती हो गई है। दरअसल, उन्होंने मेगा ऑक्शन से पहले एक होनहार युवा खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है, लेकिन अब उस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी से कोहराम मचा दिया है। ओड़िसा के खिलाफ खेले गए मैच में इस खिलाड़ी ने बैक टू बैक दोनों पारियों में शतकीय पारी खेली। अब ऐसे में १८वें सीजन से पहले फ्रेंचाइजी को उस खिलाड़ी को ठुकराना भारी पड़ सकता है। दरअसल, हम यहां बात कर रहे हैं अब्दुल समद की, जिन्हें आईपीएल २०२५ में बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले उनका बल्ला रणजी ट्रॉफी में आग उगल रहा है। अब्दुल ने रणजी ट्रॉफी में ओड़िसा के खिलाफ दबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में १२७ रन बनाए, जिसमें ६ चौके और ९ छक्के शामिल रहे। जबकि दूसरी पारी में १०८ रन बनाए।

अन्य समाचार